Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNational$1 ट्रिलियन का ऑफर, मगर शर्तें खतरनाक! Elon Musk को मिला दुनिया...

$1 ट्रिलियन का ऑफर, मगर शर्तें खतरनाक! Elon Musk को मिला दुनिया का सबसे महंगा ऑफर

A trillion-dollar offer, but the terms are dangerous! Elon Musk receives the world's most expensive offer

CENTRE NEWS EXPRESS (7 NOVEMBER DESRAJ)

टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलॉन मस्क के लिए यह साल किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं है. कंपनी के करीब 75% शेयरहोल्डर्स ने उन्हें ऐसा पे पैकेज मंजूर किया है, जिसकी कीमत सुनकर कोई भी हैरान रह जाए $1 ट्रिलियन यानी लगभग ₹88.68 लाख करोड़!

यह रकम इतनी बड़ी है कि यह कई देशों की पूरी GDP से भी अधिक है. मगर यह पैसा उन्हें यूं ही नहीं मिलेगा इसके पीछे छिपी हैं 12 कड़ी शर्तें, जो टेस्ला के आने वाले 10 सालों के प्रदर्शन पर निर्भर करेंगी.

12 चरणों में बंटा है पैकेज, हर कदम पर होगी परीक्षा

मस्क को यह ट्रिलियन-डॉलर पैकेज 12 हिस्सों में शेयरों के रूप में मिलेगा. उन्हें हर स्टेप पर टेस्ला को एक नया माइलस्टोन हासिल कराना होगा मार्केट कैप, रेवेन्यू और ऑपरेशनल ग्रोथ जैसे मानकों पर.

अगर कंपनी आने वाले वर्षों में $8.5 ट्रिलियन मार्केट कैप तक पहुंचती है, तभी मस्क को पूरा पैकेज मिलेगा. इस लक्ष्य के साथ उनकी वोटिंग पावर भी दोगुनी हो जाएगी, जो वर्तमान में लगभग 13% है, वह बढ़कर 25% हो सकती है. इसका मतलब है कि आने वाले दशक में टेस्ला में मस्क की पकड़ और मजबूत होगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्लान के तहत मस्क रोजाना करीब ₹27.5 करोड़ के बराबर की कमाई कर सकते हैं, जो किसी भी वैश्विक एग्जीक्यूटिव के पैकेज से अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा होगा।

AI और रोबोटिक्स पर दांव, शेयरहोल्डर्स को चाहिए ‘Elon Effect’ (Elon Musk $1 Trillion Pay Package)

कंपनी के बोर्ड ने कहा है कि टेस्ला की तेजी से बढ़ती AI और रोबोटिक्स परियोजनाओं में मस्क की मौजूदगी बेहद जरूरी है. यही वजह है कि टॉप प्रॉक्सी एडवाइजर ग्लास लुईस और ISS के विरोध के बावजूद अधिकांश शेयरहोल्डर्स ने उनके पक्ष में वोट किया.

यह फैसला मस्क के नेतृत्व पर भरोसे का संकेत है, वही मस्क, जिन्होंने SpaceX, xAI और Neuralink जैसे भविष्य बदल देने वाले प्रोजेक्ट खड़े किए हैं. शेयरहोल्डर्स का मानना है कि अगर टेस्ला को अगली टेक-क्रांति का चेहरा बनना है, तो उसे “Elon Factor” हर हाल में बनाए रखना होगा।

मस्क का जवाब- “टेस्ला को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वक्त आ गया”

फैसले के बाद एलॉन मस्क ने शेयरहोल्डर्स का आभार जताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक पे पैकेज नहीं, बल्कि भविष्य के विजन पर भरोसे का प्रतीक है. उन्होंने संकेत दिए कि अगर यह प्रस्ताव अस्वीकार हो जाता, तो वे टेस्ला को अलविदा कह सकते थे, लेकिन अब वे “कंपनी को AI और सस्टेनेबल एनर्जी में विश्व लीडर” बनाने के मिशन पर हैं.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, $461 बिलियन (₹46.1 हजार करोड़) की संपत्ति के साथ मस्क अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, और इस नए पैकेज के बाद शायद यह फासला कोई भी नहीं पाट सकेगा.

Quick Recap (Elon Musk $1 Trillion Pay Package)

  • पे पैकेज वैल्यू: $1 ट्रिलियन (₹88.68 लाख करोड़)
  • शेयरहोल्डर्स सपोर्ट: 75%
  • किश्तें: 12 हिस्सों में
  • लक्ष्य: $8.5 ट्रिलियन मार्केट कैप
  • वोटिंग पावर: 13% → 25%
  • रोजाना अनुमानित कमाई: ₹27.5 करोड़
  • मुख्य फोकस: AI, रोबोटिक्स और टेक्नोलॉजी ग्रोथ
ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments