CENTRE NEWS EXPRESS (30 NOVEMBER DESRAJ)
जालंधर. पंजाब में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पंजाब की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आई है. लोगों को लगातार सावधान रहने की अपील की जा रही है, वहीं कई जिलों के लिए आने वाले दिनों में शीतलहर चलने की संभावना भी जताई गई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जालंधर सहित कई पड़ोसी जिलों में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को शीतलहर का येलो अलर्ट रहेगा. इसके साथ ही ठंड बढ़ने की संभावना भी है. जानकारों का कहना है कि पहाड़ों के ऊपरी इलाकों में होने वाली बर्फबारी के चलते पंजाब के तापमान में गिरावट आई है।
तापमान (शहरों का)
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 27.1 डिग्री, जबकि न्यूनतम 6.4 डिग्री रिकार्ड किया गया. फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है.
इसी तरह अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.4 और अधिकतम 22.5 डिग्री, लुधियाना में न्यूनतम 8 और अधिकतम 24.4 डिग्री, पटियाला में न्यूनतम 9.5 और अधिकतम 25.3 डिग्री, जबकि जालंधर में अधिकतम 22 और न्यूनतम 6 डिग्री तापमान रिकार्ड हुआ.
वहीं मौसम विभाग ने फिरोजपुर, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, बठिंडा, मोगा और जालंधर जिलों के लिए चेतावनी जारी की है.



