CENTRE NEWS EXPRESS (DESRAJ) (1 JANAUARY)
जालंधर/पंजाब: वर्ष 2026 के आगमन पर चारों ओर हर्षोल्लास का माहौल है। इस शुभ अवसर पर देसराज भुट्टा ने समस्त देशवासियों और प्रदेशवासियों को नए साल की हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कामना की है कि यह नया साल हर किसी के जीवन में अपार खुशियां, अच्छी सेहत और समृद्धि लेकर आए।
अपने संदेश में देसराज भुट्टा ने कहा, “नया साल हमारे लिए नई उम्मीदें और नए संकल्प लेकर आता है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हमारा देश उन्नति के पथ पर आगे बढ़े और आपसी भाईचारा व प्रेम बना रहे।” उन्होंने युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए भी प्रेरित किया।
भुट्टा जी ने विशेष रूप से यह संदेश दिया कि नया साल सभी के लिए मंगलमय हो और देश का हर नागरिक सुरक्षित व खुशहाल रहे। सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यमों से उनके समर्थकों ने भी इस बधाई संदेश का स्वागत किया है।



