Sunday, January 25, 2026
Google search engine
HomeNationalनए साल पर पाकिस्तान ने भारत को शुभकामना की जगह भेजी धमकी,...

नए साल पर पाकिस्तान ने भारत को शुभकामना की जगह भेजी धमकी, जानें पाक सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर ने क्या कहा?

CENTRE NEWS EXPRESS (1 JANAUARY DESRAJ)

नए साल के पहले दिन पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाए हैं। पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने नए साल पर शुभकामना की जगह भारत को धमकी भेजी है। भारत का नाम लिए बिना कड़ी चेतावनी देते हुए आसिम मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उल्लंघन होने पर ‘ठोस और निर्णायक’ जवाब दिया जाएगा। मुनीर ने रावलपिंडी स्थित जनरल हेडक्वार्टर्स (जीएचक्यू) में बलूचिस्तान पर आयोजित 18वीं राष्ट्रीय कार्यशाला के प्रतिभागियों से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

आसिम मुनीर ने एक ओर क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता दोहराई। वहीं दूसरी ओर चेतावनी भरे अंदाज में कहा, पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई भी उल्लंघन हुआ तो दृढ़ और निर्णायक प्रतिक्रिया दी जाएगी। पाक सेना प्रमुख ने बिना कोई सबूत पेश किए आरोप लगाया कि ‘भारत समर्थित गुट’ बलूचिस्तान में हिंसा फैलाने और विकास कार्यों को बाधित करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल प्रांत को आतंकवाद और अशांति से मुक्त कराने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रखेंगे।

भारत का पलटवार
पाकिस्तान की इस बयानबाजी के बीच भारत में पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने पाकिस्तान की असलियत उजागर करते हुए बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ड्रोन के जरिए हथियार और गोला-बारूद पंजाब भेज रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी यादव ने कहा कि पाकिस्तान ग्रेनेड हमलों जैसी घटनाओं को बढ़ावा देकर पंजाब को ‘अत्यधिक अशांत’ राज्य के रूप में दिखाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने इसे भारत के खिलाफ छेड़े गए छद्म युद्ध का हिस्सा बताया। डीजीपी ने बताया कि पाकिस्तान का मकसद पंजाब में अशांति फैलाना है, इसी वजह से ड्रोन के जरिए हथियार भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क के सूत्रधार उत्तरी अमेरिका, यूरोप, दक्षिण-पूर्व एशिया और खाड़ी देशों में बैठे हुए हैं।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments