CENTRE NEWS EXPRESS (2 JANUARY DESRAJ)
भारत की पहली बुलेट ट्रेन के चलने की तारीख सामने आ गई है। खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw ) ने इसके पटरियों पर दौड़ने समते हर अपडेट की जानकारी साझा की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 से शुरू हो जाएगी। रेल मंत्री ने बताया कि बुलेट ट्रेन का संचालन एक साथ पूरे रूट पर नहीं, बल्कि चरणों में शुरू किया जाएगा। इससे तकनीकी परीक्षण, सुरक्षा मानकों और यात्रियों की सुविधा को बेहतर तरीके से सुनिश्चित किया जा सकेगा।
मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रेल परियोजना का संचालन चरणबद्ध तरीके से होगा। सबसे पहले सूरत-बिलिमोरा सेक्शन शुरू किया जाएगा। इसके बाद वापी-सूरत, वापी-अहमदाबाद, ठाणे-अहमदाबाद और अंत में पूरा मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर चालू होगा।
2017 में पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला
इस परियोजना की नींव 2017 में पीएम मोदी ने रखी थी। पहल इसकी समयसीमा दिसंबर 2023 तय की गई थी। हालांकि, भूमि अधिग्रहण और अन्य क्रियान्वयन संबंधी समस्याओं के चलते इसमें देरी हुई। रेल मंत्री ने यह भी कहा कि अब उद्घाटन के दौरान बुलेट ट्रेन पहले की योजना से अधिक लंबे सेक्शन पर चलाई जाएगी। उन्होंने कहा, अगस्त 2027 में उद्घाटन के दौरान बुलेट ट्रेन अब सूरत से वापी के बीच 100 किलोमीटर के हिस्से में चलेगी। पहले उद्घाटन सेवा को इसी समयसीमा में सूरत से बिलिमोरा के बीच 50 किलोमीटर के सेक्शन पर चलाने की योजना थी।
बुलेट ट्रेन से सफर पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर
बता दें कि बुलेट ट्रेन से सफर न केवल तेज होगा, बल्कि यह पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर माना जा रहा है। अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली, आरामदायक कोच और विश्वस्तरीय सुविधाएं इस परियोजना की पहचान होंगी। रेल मंत्री के इस ऐलान के बाद बुलेट ट्रेन को लेकर लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है। अब सबकी निगाहें 2027 पर टिकी हैं, जब देश को पहली हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। बुलेट ट्रेन लाइन अहमदाबाद के साबरमती को मुंबई से जोड़ेगी और इसे भारत के पहले हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जा रहा है।



