सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)
पंजाब के पेट्रोल पंप मालिक भी किसानों के हक में उतर आए हैं। अपनी मांगों के बीच पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने किसानों का समर्थन करने का भी फैसला कर लिया है। पेट्रोल पंप मालिक आज पूरा दिन कंपनियों से पेट्रोल न खरीदने का फैसला कर चुके हैं, वहीं अब शुक्रवार को भी 12 से 4 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे।
पेट्रोल पंप एसोसिएशन की जिला इकाई के नेता योगेंद्र पाल ढींगरा ने जानकारी दी कि किसान, जो देश की राजधानी दिल्ली जाना चाहते हैं, उन्हें रोकने के लिए पंजाब को पाकिस्तान बॉर्डर बना दिया है। उन पर फायरिंग हो रही है, आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं। किसान जो पीछे बैठे हैं, ड्रोन से उन पर हमला किया जा रहा है। ये निंदनीय है। इन हालातों के बीच पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन भी हक में आ गई है।
पूरा दिन कोई ऑर्डर नहीं दिया जाएगा
पेट्रोल पंप मालिक आज पूरा दिन पेट्रोलियम कंपनियों से पेट्रोल नहीं खरीदेंगी। पेट्रोलियम कंपनियों को कोई ऑर्डर नहीं दिया जाएगा। शुक्रवार को भी 12 से 4 बजे तक पेट्रोल पंप बंद होंगे और किसी भी वाहन में पेट्रोल नहीं डाला जाएगा। इसके साथ ही 22 फरवरी को पेट्रोल पंप की पूरे दिन की हड़ताल रखी जाएगी। इस दिन भी किसी वाहन में पेट्रोल नहीं डाला जाएगा।
पेट्रोल पंप मालिक कमीशन बढ़ाने की कर रहे मांग
पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि समय के साथ हर व्यक्ति की आय में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन, न सरकार और न ही पेट्रोलियम कंपनियों ने डीलरों की तरफ कभी ध्यान दिया है। उनकी कमीशन आज भी पहले की तरह ही चल रही है। उनकी प्रमुख मांगा है कि उनकी कमीशन को बढ़ाया जाए। 5 फीसदी कमीशन या अपूर्व चंद्रा कमेटी की सिफारिशें लागू करने की मांग रखी गई है।