सेंटर न्यूज एक्सप्रेस(देसराज)
जालंधर में रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में सेंट्रल ब्यूरो ऑफिस इन्वेस्टिगेशन (CBI) की टीम ने रेड की है। सीबीआई ने रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर अनूप सिंह को गिरफ्तार किया है। टीम ने अनूप सिंह के घर भी दबिश दी। असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर हरिओम और संजय श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई उन्हें चंडीगढ़ ले गई है।
चंडीगढ़ से आई CBI टीम ने फिल्हाल कोई बयान जारी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने 25 लाख रुपए और दस्तावेज बरामद किए हैं। मामला रिश्वत लेकर कम समय में ज्यादा पासपोर्ट बनाने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
रिश्वत मांगने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिन व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि हरिओम ने पासपोर्ट जारी करने के लिए उनसे करीब 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी है। इसी शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई हुई है। सीबीआई ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता ने पोती और पोते का पासपोर्ट बनवाया था।
जब वह पैसे देने पहुंचा तो CBI अधिकारियों ने उक्त अफसर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अनूप सिंह और संजय श्रीवास्तव का नाम भी आया। लंबी पूछताछ के बात उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपी हरिओम ने माना कि उक्त पैसा सभी अधिकारियों में बांटा जाता था।
सीचेवाल ने की थी शिकायत
पंजाब से आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को रीजनल पासपोर्ट ऑफिस की वर्किंग की कंप्लेंट की थी। सीचेवाल ने कहा था कि जालंधर का क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देश का पासपोर्ट कार्यालय है, जहां सबसे ज्यादा लोग पासपोर्ट बनवाने आते हैं। उन्होंने दफ्तर में एजेंट का मुद्दा उठाया था।