सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
किशनपुरा की रहने वाली महिला के साथ ऑनलाइन शॉपिंग ऐप मिंत्रा पर धोखाधड़ी हो गई। महिला को मिंत्रा से 518 रुपए का एक बैग मंगवाना इतना भारी पड़ गया कि उसके बैंक अकाउंट से 4 बार में 1 लाख के करीब रुपए निकाल लिए गए। महिला गवर्नमेंट कॉन्ट्रेक्टर की पत्नी बताई जा रही है। जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल में दी है।
महिला सोमवार को इस मामले की शिकायत सीपी ऑफिस में देगी। जिसके बाद मामले की जांच सिटी साइबर क्राइम ब्रांच की टीम करेगी।, जिसकी डिलीवरी 15 फरवरी को होनी थी। जब उन्होंने चेक किया तो पता चला कि 15 फरवरी को बैग डिलीवरी हो चुका है, मगर बैग उन तक नहीं पहुंचा। जिसके बाद कस्टम केयर से बात की लेकिन कोई जबाव नहीं आया।
गूगल पे पर फीस देने को कहा
शनिवार यानी 17 फरवरी को सीमा के मोबाइल पर एक कॉल आया। जिसमें बात करने वाला व्यक्ति खुद को मिंत्रा ऐप का कर्मचारी बता रहा था। जिसका कहना था कि उनका पार्सल ब्लॉक हो चुका है, सामान डिलीवर करवाने के लिए मात्र 6 रुपए की फीस गूगल पे से देनी होगी।
दोबारा से कॉल आया तो कहने लगा वह एक लिंक भेज रहा है, जिसे खोल कर फॉर्म भरना पड़ेगा और उसके बाद 6 रुपए की फीस भरनी होगी। जैसे सीमा ने फीस देने के लिए लिंक पर क्लिक किया तो उनके बैंक अकाउंट से 4 बार में 99,996 रुपए निकाल लिए गए। वह तुरंत बैंक गए जहां से उन्हें शिकायत दर्ज करवाने को कहा गया। सीपी ऑफिर शनिवार को बंद होने के कारण उनकी शिकायत अब सोमवार को ली जाएगी।