सेंटर न्यूज एक्सप्रेस(देसराज)
श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व को लेकर 23 फरवरी को जालंधर शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा को लेकर लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया गया है।
इन चौकों से निकलेगी शोभायात्रा
शोभायात्रा बूटा मंडी से शुरु होकर श्री गुरु रविदास चौक, श्री वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), पीएनबी बैंक चौक, मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माईं हीरां गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी, बस्ती अड्डा चौक से होकर बूटा मंडी में आकर खत्म होगी।
इधर होगा ट्रैफिक डायवर्ट
ट्रैफिक पुलिस के रुट के मुताबिक प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, श्री गुरु रविदास चौक, तिलक नगर रोड, बूटा पिंड मोड, मैंब्रो चौक, मोड़ बावा सूज फैक्ट्री, जग्गू चौक (सिद्धार्थ नगर रोड़), टी-प्वाइंट खालसा स्कूल नकोदर रोड, नकोदर चौक, गुरु अमरदास चौक, समरा चौक, अर्बन एस्टेट फेज-2 आदि की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।