सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)
बाइक की मामूली टक्कर के बाद आधा दर्जन से अधिक युवकों ने भाजपा नेत्री के बेटे को उसके घर में घुसकर बुरी तरह से पीटने की सीसीटीवी सामने आई है। भाजपा नेत्री नीलम सोढी ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है।
जानकारी देते हुए भाजपा मंडल प्रधान की नीलम सोढी ने बताया कि बाइक की मामूली टक्कर के बाद हमलावर उनके घर पर आ गए। धमकी देते हुए उन्होंने बेटे को गर्दन से पकड़ा और बाहर ले जाकर मारपीट की। शिकायत करने के बाद भी काफी देर तक पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे थे।
इस घटना के बाद नीलम सोढी की पुलिस के साथ काफी बहस भी हुई। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह जानबूझ कर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पुलिस को शिकायत और घटना की सीसीटीवी फुटेज दी जा चुकी है।