सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से ढाई वर्षीय एक बच्चे की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को सोहना इलाके के दमदमा ढाणी गांव में हुई और गुरुवार की दोपहर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार को महिला बेटे को नहलाने के लिए छत पर ले गई थी। बच्चे की मां ने उसे छत पर अकेला छोड़ दिया था। वहां गर्म पानी की बाल्टी रखी थी। महिला बंदरों भगाने के लिए चली गई थी।
सोहना शहर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ मिनट बाद ही मां को बच्चे के चिल्लाने की आवाज आई। जब वह लौटी तो देखा कि उसका बेटा बाल्टी में गिर गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘हमने मृत बच्चे के एक रिश्तेदार के बयान के आधार पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-174 के तहत कार्रवाई की है।’’