सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)
लुधियाना के समराला में एक महिला ने जमकर हंगामा किया। दरअसल महिला के पति को पुलिस घसीटते हुए पकड़कर लेकर जा रही थी। इसी का विरोध करने के लिए महिला ने हंगामा शुरू कर दिया और अपने पति के ऊपर लेट गई। पुलिस ने महिला को वहां से हटाया और उसके पति को गाड़ी के अंदर डालकर ले गई। इसके बाद महिला पुलिस की गाड़ी पकड़ कर पीछे-पीछ भागी।
महिला ने रोते हुए बताया कि वह अमलोह की रहने वाली है। पुलिस उसके पति को पकड़ कर ले गई। पुलिस ने उसे चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। इसे लेकर उसके ऊपर तीन पर्चे कर दिए। हमने तीनों पर जमानत ले ली। अब श्री चमकौर साहिब की पुलिस उसे उठा कर ले गई।