सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)
जालंधर पासपोर्ट ऑफिस में पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए अपॉइंटमेंट कोटा 315 कर दिया गया है। रीजनल पासपोर्ट अफसर अभिषेक शर्मा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे आवेदकों की समस्या हल होगी और वह इसका लाभ उठा पाएंगे।
जानें किसे-किसे मिले स्लॉट
RPO अफसर ने कहा कि पहले नियुक्ति कोटा 150 प्रतिदिन था जिसे पीसीसी सेवाओं की भारी मांग को देखते हुए बढ़ाकर 315 कर दिया गया है। अब इन स्लॉट्स को बढ़ाकर 315 प्रतिदिन कर दिया गया है।
इन बढ़े हुए स्लॉट में पीएसके जालंधर-1, पीएसके-2 और पीएसके होशियारपुर प्रत्येक में 80 स्लॉट जबकि पीओपीएसके फगवाड़ा, पठानकोट और मोगा में 25-25 स्लॉट शामिल हैं। पिछली स्लॉट उपलब्धता के अनुसार पीकेएस-1, 2 और होशियारपुर प्रत्येक में 40 स्लॉट उपलब्ध थे, जबकि फगवाड़ा, पाठककोट और मोगा पीओपीएसके प्रत्येक में 10 स्लॉट उपलब्ध थे।
बिचौलिए की जरुरत नहीं
उन्होंने कहा कि आवेदक आवेदन करने और ऑनलाइन भुगतान करने के बाद सीधे www.passportindia.gov.in पर अपने पासपोर्ट और पीसीसी अपॉइंटमेंट की जांच और बुकिंग कर सकते हैं। लोगों को इन सेवाओं के लिए किसी भी बिचौलिए से परामर्श करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि पासपोर्ट ऑफिस ने किसी को भी इसके लिए अधिकृत नहीं किया है।
गलत जानकारी देने वालों से दूर रहने की अपील की
उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे पासपोर्ट संबंधी सेवाओं के संबंध में गलत वादे करने वाले ऐसे व्यक्तियों से दूर रहें। इसके बजाय उन्हें सीधे आधिकारिक पोर्टल www.passportindia.gov.in के माध्यम से सेवाओं का लाभ उठाना चाहिए।