सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)
जालंधर के फिल्लौर में पुरानी रंजिश के चलते कोर्ट से तारीख भुगत कर वापिस घर लौट रहे नौजवान पर कुछ युवकों ने हमला किया और गोलियां तक चला दी। इस हमले में मोहल्ला मलाहा के रहने वाला संजू मसीह गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे पहले सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।
लुधियाना के डीएमसी में करवाया गया भर्ती
लेकिन बाद में हालत नाजुक होने के कारण उसे डीएमसी में एडमिट करवाया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद फिल्लौर की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। जांच में सामने आया है कि फिल्लौर के विजय और शिवा गैंग के बीच पुरानी रंजिश काफी समय से चल रही थी। जिस कारण ये हमला किया गया है।
तेजधार हथियारों और गोलियों से किया हमला
विजय मसीह ने बताया कि संजू उनकी मौसी का बेटा था। फिल्लौर कोर्ट से तरीख कर वह घर लौट रहा था। जब वह मोहल्ला मिट्ठाखूह के पास पहुंचा तो आरोपियों ने उन पर पहले तेजधार हथियारों से हमला किया और बाद में गोलियां चला दी गई। जबकि उनकी तरफ से कोई गोली नहीं चलाई गई।
दूसरे पक्ष ने आरोपों को नकारा
वहीं इस मामले में आरोपी शिवा के पारिवारिक मैंबरों ने बताया कि संजय और विजय ने उन पर हमला किया था। घायल संजू पर उन्होंने गोली नहीं चलाई है। बल्कि उसके ही साथी ने गोली चलाई है। जिसकी जांच होनी चाहिए और पुलिस को हर पहलू से देख कर कार्रवाई करनी चाहिए।