सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
माडल टाउन से गोल मार्केट की तरफ जाते हुए अस्पताल के सामने तेज रफ्तार फार्च्यून के ड्राइवर ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तारें टूट कर जमीन पर गिर गई और ट्रांसफार्मर भी। इस एक्सीडेंट में ड्राइवर बाल बाल बच गया। खंभा कार के उपर गिरा होने के कारण ड्राइवर मौके से भाग गया और जाते हुए नंबर प्लेट उतार कर ले गया ताकि उसकी पहचान न हो सके। वहीं एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद थाना-6 की पुलिस मौके पर पहुंची और पावरकॉम कर्मचारी भी।
पावरकॉम के कर्मचारियों ने कहा कि नया खंभा और ट्रांसफार्मर लगाने में करीब 7 घंटे लग जाएगें। जिस कारण आसपास के इलाकों व मार्केट की बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी। कुछ इलाकों को दूसरे ट्रांसफार्मर से चालू किया जाएगा ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। ड्राइवर की पहचान करके उससे जुर्माना वसूला जाएगा। जितना नुकसान पावरकॉम का हुआ है। वह सब ड्राइवर से ही लिया जाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद गाड़ी के दोनो तरफ से एयरबैग खुल गए हैं जिससे ड्राइवर का बचाव हो गया है।
लोगों ने बताया कि ये घटना सुबह 8.15 बजे के करीब की है। किसी कार को बचाते हुए ये टक्कर हुई है। ड्राइवर इतना ज्यादा घबरा गया कि उसने नंबर प्लेट उतारी और मौके से चला गया ताकि लोगों के गुस्से का शिकार न होना पड़ जाए। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और ड्राइवर की पहचान भी।