सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
किसानी आंदोलन के चलते पंजाब से दिल्ली जाने वाली सरकारी वोल्वों बसों अब दिल्ली जाने के लिए दूसरे रुट का इस्तेमाल करना होगा। जालंधर से दोबारा से दिल्ली के लिए सरकारी वोल्वो बसों का संचालन शुरु कर दिया गया है।
जीएम मनिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हर रोज बसें दोपहर 1 बजे और रात 8.30 बजे जालंधर बस स्टैंड से रवाना होगीं। हरियाणा बार्डर पर रुट बंद होने के कारण बसों को सीधा नहीं भेजा जा सकता है। इसलिए पटियाला व चंडीगढ़ की तरफ से जाने वाले रास्तों का इस्तेमाल किया जाएगा। यात्रियों को परेशानी न हो।
इसके लिए ऑन लाइन बुकिंग भी शुरु हो चुकी है। वोल्वों बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक बड़ी राहत मिली है। क्योंकि दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग अधिक चल रही थी और जिस कारण टेक्सी का किराया भी। बसों की शुरुआत होने के बाद बुकिंग भी शुरु हो गई है। वहीं जीएम ने बताया कि अभी इस रुट पर केवल दो बसों का ही संचालन किया जा रहा है। क्योंकि अभी प्राइवेट बसें भी इस रुट पर चल रही हैं।