सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
जालंधर के मकसूदां एरिया में एक युवक ने शादी का झांसा देकर और डरा-धमाकर NRI की बेटी से रेप किया। साथ में आरोपी ने पीड़िता को एसिड अटैक और निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर गुरुवार देर शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान लखविंदरजीत सिंह निवासी गांव शिवदासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने केस में आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।