सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
जालंधर में रविवार 6 घंटे के बिजली बंद रहेगी। पॉवरकॉम 66 केवी कोट सदीक सब स्टेशन की मुरम्मत करेगा। जिस कारण 66 केवी सब स्टेशन से चलने वाले सभी फीडर बंद रहेंगे और कई इलाकों में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बिजली नहीं होगी।
इन इलाकों में बिजली रहेगी प्रभावित
फीडरों की मुरम्मत के काम के चलते गांव धालीवाल, गाखल, चोगावां, सेहझंडी, कोट सदीक, काला सिंघा रोड, कांशी नगर, ग्रीन एवेन्यू, थिंड एवेन्यू, ईश्वर कालोनी, गुरु नानक नगर, बस्ती शेख, जैना नगर, दशमेश नगर, गुरमेहर एंक्लेव, राज एंक्लेव, गीता कालोनी आदि इलाकों में सप्लाई प्रभावित रहेगी।