Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNationalभोपाल: मंत्रालय में लगी आग, 40 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू...

भोपाल: मंत्रालय में लगी आग, 40 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी

सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में मंत्रालय वल्लभ भवन (Mantralaya Vallabh Bhawan) के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। भोपाल, रायसेन, विदिशा के अलावा एयरपोर्ट, बीएचईएल और सेना की 40 से अधिक दमकलें आग बुझाने के प्रयास कर रही हैं शनिवार होने की वजह से बिल्डिंग में ज्यादा कर्मचारी नहीं थे। बिल्डिंग में पांच कर्मचारी फंसे थे, सभी को बाहर निकाल लिया गया है। दो कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया।


बताया जा रहा है कि वल्लभ भवन के 1, 4, 5, 6 वीं मंजिल पर आग लगी है. बताया जा रहा है कि आग में कई महत्वपूर्व दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. पुरानी फाइलों और कचरे के ढेर में आग लगने की बात सामने आ रही है. देखते ही देखते आग की लपटें चौथे फ्लोर तक पहुंचने लगी थी. मध्य प्रदेश मंत्रालय भवन में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. इसके बाद फौरन दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई. फौरन दमकल की टीम मौके पर पहुंची. फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे भी मौके पर मौजूद हैं.

सीएम ने दिए मुख्य सचिव को निर्देश

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं, मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज न जले। आग पर काबू पाने के साथ ही घटना के कारण की जानकारी प्राप्त की जाए। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसका एहतियात रखा जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments