सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
कनाडा में भारतीय बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग की गई है। दावा किया जा रहा है कि यह फायरिंग गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथियों ने चलाई है। उन्होंने कई राउंड घर पर फायरिंग की है। इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक व्यक्ति घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाता हुआ दिख रहा है।
वीडियो शेयर करने वाले ने लिखा कि गोल्डी बराड़ के साथी कनाडा के बैरिमंटन में घर पर गोलियां चला रहा है। यह घटना 3 दिन पहले की है।किसी गैंग ने नहीं ली जिम्मेदारीयह भी कहा जा रहा है कि यह फायरिंग पैसे वसूलने के लिए गई है।
हालांकि इस घटना की जिम्मेदारी किसी गैंग ने नहीं ली है। न तो गोल्डी बराड़ की गैंग की तरफ से इस हमले की जिम्मेदारी ली गई है और न ही किसी अन्य गैंग ने।
वांटेड है गैंगस्टर गोल्डी बराड़
आपको बता दें कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ भारत और कनाडा दोनों देशों में वाटेंड है। गोल्डी बराड़ पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने का आरोप है। लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी। तब से ही वह फरार चल रहा है।