सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
जालंधर में आदमपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से रविवार को दोपहर 12:45 बजे किया। इस प्रोग्राम में केंद्र के उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री विजय सिंह, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सोम प्रकाश पंजाब कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह, सांसद सुशील कुमार रिंकू नहीं पहुंच सके। लेकिन राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल और बलवीर सिंह सीचेवाल मौके पर मौजूद थे।
इस मौके पर विधायक सुखविंदर कोटली, जिला प्रधान सुशील शर्मा, पूर्व विधायक केडी भंडारी व अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।
फ्लाइट की कोई जानकारी नहीं
फिलहाल आदमपुर टर्मिनल की बिल्डिंग का ही उद्घाटन किया गया है। एयरपोर्ट से फ्लाइट कब उड़ेगी। इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी न तो किसी अधिकारी ने दी है और ना ही किसी मंत्री ने।
बता दें रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पूरे देश में 14 बड़े एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया है। जिसमें से एक आदमपुर टर्मिनल भी शामिल है। टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तौर पर नींव पत्थर भी रखा।
सांसद सुशील रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल ने एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखने के लिए भी केंद्र सरकार से मांग रखी हुई है।
मंत्रालय ने सांसद को जानकारी दी थी कि उड़ान 5.0 के तहत आदमपुर से रूटों के लिए विभिन्न एयरलाइंस को अलॉट कर दिया गया है। इस पर उनकी ओर से जल्द ही उड़ानें शुरू की जाएंगी। सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि मंत्रालय के अनुसार उड़ान योजना के तहत आदमपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली, मुंबई और जयपुर के लिए उड़ान सेवा शुरू की गई थी। लेकिन कोविड के बाद इसे बंद कर दिया गया था।
125 करोड़ की लागत से तेयार किया गया है एयरपोर्ट
आदमपुर एयरपोर्ट को 125 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इस हवाई अड्डे से फ्लाइटें शुरू होने से दोआबा के लोगों को काफी आसानी होगी। गौरतलब है कि इस एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखने की मांग संसद में भी उठी थी।
इन एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन
वहीं पीएम मोदी आदमपुर एयरपोर्ट के अलावा यहां से ही पुणे, कोल्हापुर, ग्वालियर, जबलपुर, अलीगढ़, चित्रकुट, मुरादाबाद, श्रावस्ती और मुंदरी के नए एयरपोर्ट का ऑनलाइन उद्घाटन किया, जबकि कडप्पा, हुबली और बेलगावी हवाई अड्डों की नींव रखेंगे।