Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomePoliticalजालंधर लोकसभा सीट से चौधरी परिवार का पत्ता कटा, पूर्व सीएम चन्नी...

जालंधर लोकसभा सीट से चौधरी परिवार का पत्ता कटा, पूर्व सीएम चन्नी को टिकट दे सकती है कांग्रेस

सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)

जालंधर लोकसभा सीट पर कांग्रेस इस बार चौधरी परिवार के बजाय सीनियर लीडर को मैदान में उतारने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जालंधर लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को उतारने पर विचार कर रही है। कांग्रेस जल्द ही इसका ऐलान भी कर सकती है। हालांकि न तो कांग्रेस की तरफ से और न ही चन्नी की तरफ से इस पर कोई बयान सामने आया है।

जल्द करेगी सीटों का ऐलान

आपको बीते दिनों कांग्रेस की जालंधर में रैली हुई थी। इस रैली के दौरान पंजाब इंचार्ज देवेंद्र यादव ने कहा था कि पंजाब में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा। अभी हम सभी सीटों को परख रहे हैं।

कैप्टन के खिलाफ सिद्धू को उतारा जाएगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकसभा चुनावों को लेकर पंजाब में कांग्रेस ने 7 सीटों पर नाम तय कर लिए हैं। जिसमें गुरदासपुर सीट से प्रताप बाजवा, लुधियाना से रवनीत बिट्टू, बठिंडा से राजा वड़िंग, अमृतसर से गुरजीत औजला पटियाला से नवजोत सिंह सिद्धू के कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ उतारा जाएगा।

आज जारी हो सकती है दूसरी लिस्ट

आपको बता दें कि कांग्रेस आज लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। पर पंजाब की किसी भी सीट की घोषणा नहीं हुई थी। पर आज पंजाब की सीटों की भी घोषणा हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments