सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज सभी जिलों के SSPs, पुलिस कमिश्नर, IG और डीजी रैंक के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने जा रहे है। ये मीटिंग लुधियाना में होंगी। लोकसभा चुनाव को भी ज्यादा समय नहीं बचा है। आचार संहिता लगने से पहले ये मीटिंग बुलाई गई है। राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर यह मीटिंग होने जा रही है।
बता दें कि यह मीटिंग का समय सुबह 11 बजे रखा गया है। हालांकि, यह मीटिंग इसलिए भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इस बार के बजट सेशन में कांग्रेस की तरफ से गैंगस्टरों व लोगों को आ रही फिरौती की कॉल का मुद्दा गंभीरता से उठाया था। वहीं, इस मुद्दे पर विपक्षी दल हर मौके पर सरकार को घेर रहे हैं।