सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल के देखने को मिल रही है। हरियाणा में आज नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होने जा रहा है। विधानसभा में सीएम नायब सैनी ने विश्वास मत पेश किया। वहीं कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान ने कहा कि हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए।
विधायक रघुबीर ने कहा कि आप जनता का चश्मा चढ़ाकर देखिए, हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है। पेंशन के नाम पर घोटाले हो रहे हैं। लगातार दंगे हो रहे हैं। राजनीतिक हत्या की जा रही है। ऐसे हालात में महंगाई, बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन बना हुआ है। सरकार के पास कोई आंकड़ा नहीं है। ऐसे में सूबे में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए।
मंत्री ने बोला- किसान के बेटो को सीएम बनाया
नई सरकार के कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने विपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि एक किसान परिवार के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया गया है। हमने साढ़े नौ साल में बहुत अच्छा काम किया है।