सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)
कांग्रेस की तरफ से आज पंजाब की आप सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी भी की गई। कांग्रेस की तरफ से यह प्रदर्शन आरटीओ दफ्तर में पेंडिंग फाइल्स को लेकर किया गया इस दौरान कांग्रेस के जिला प्रधान व केंद्रीय हलके के पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी ने कहा कि पिछले काफी समय से लोगों को आरटीओ दफ्तर में काफी दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते आज कांग्रेसी नेताओं की तरफ से यह प्रदर्शन किया गया है l राजेंद्र परी ने कहा कि पिछले कई दिनों से आरटीओ का कामकाज था पड़ा हुआ है और करीब 20000 पेंडिंग फाइलें पड़ी है l बेरी ने कहा कि आप सरकार ने लोगों से वादा किया था कि वह लोगों के घरों में जाकर काम करवाएंगे। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। बल्कि ऑफिस में होने वाला काम भी ठप हो गया। जालंधर इतना बड़ा जिला है, उसका सारा काम होशियारपुर के आरटीओ को सौंप दिया गया है। वह पहले अपने जिले का काम खत्म करें या फिर जालंधर। बेरी ने कहा कि जल्द से जल्द जालंधर की पेंडेंसी खत्म की जाए, वरना हम इस प्रदर्शन को बड़े स्तर पर लेकर जाएंगे। दफ्तरों में अफसर नहीं एजेंटों से करवाया जा रहा काम – शैरी चड्ढा वही कांग्रेस के पूर्व कौंसलर शैरी चड्ढा ने कहा की RTO दफ्तर के हाल बहुत ख़राब है आप सरकार से लोग खफा हो चुके हैं। इस दौरान आने वाले समय में पंजाब की जनता इसका पूरा जवाब देगी। शैरी चड्ढा ने कहा की दफ्तरों में अफसर आ नहीं रहे और एजेंटो से काम करवाया जा रहा है। जो आम जनता को लूटने का काम कर रहे हैं।