Centre News Express (Desraj)
जालंधर में लैदर कॉम्प्लेक्स के पास गंदे नाले से एक बच्चे का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि भ्रूण को कुत्ते नोच रहे हैं। सूचना मिलने पर थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंची। मंगलवार रात भ्रूण को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया गया। लोगों ने कहा कि गंदे नाले के पास कुछ कुत्ते कोई चीज नोच रहे थे। पहले तो लगा कि कबूतर को नोच रहे हैं। मगर, जब थोड़ा पास पहुंचे तो देखा कि कुत्ते बच्चे के भ्रूण को नोच रहे थे। जिसके बाद उसने वहां से सभी को भगाया और मोहल्ला वासियों को इकट्ठा कर लिया।
24 घंटे से पड़ा था गंदे नाले के पास
थाना बस्ती बावा खेल की चौकी लैदर कॉम्प्लेक्स में तैनात एसआई राकेश कुमार ने बताया कि भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जालंधर सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। भ्रूण करीब 6 माह का लग रहा है जोकि 24 घंटे से ज्यादा के समय से यहां पड़ा हुआ था। इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जिसके आधार पर जल्द आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। फिलहाल पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ FIR की गई है।