Centre News Express (Desraj)
पति ने अपने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। जिसके बाद पति ने हत्या को सुसाइड दिखाने की कोशिश की और इलाज कराने के लिए सरकारी अस्पताल में पहुंच गए। जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो हत्या का खुलासा हुआ।मृतका की पहचान भोगपुर के गांव माधोपुर की रहने वाली पूनम के रूप में हुई है। वारदात भी गांव माधोपुर में हुई थी। पुलिस ने कल पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई कबूल सिंह ने बताया कि फिलहाल केस में दो आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। जिनकी तलाश जारी है।
पति के दूसरी महिला के साथ संबंध थे
पूनम के पिता ओमकार सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटी की शादी को करीब साढ़े चार साल हो चुके थे। शादी के दो साल बाद ससुराल वाले उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे। पूनम ने पहले ही बताया था कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा है। इसके बाद धीरे-धीरे घर में झगड़ा शुरू हो गया।
उन्होंने बताया कि पूनम ने अपने पति की करतूत के बारे में अपने सास-ससुर को भी बताया, लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। उलटा उसे तंग करना शुरू कर दिया।
हत्या कर अस्पताल ले गए पति और ससुर
मिली जानकारी के अनुसार, पति परमजीत बंसल ने पहले गुस्सा कर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के वक्त आरोपी ससुर मोहन लाल बंसल, सास मनप्रीत कौर बंसल और जेठ मनोज कुमार भी मौके पर मौजूद थे। जब पूनम की सांस चलना बंद हो गई तो वह उसे लेकर अस्पताल पहुंच गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया व मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
गले पर था दबाने का निशान, तो हत्या का शक हुआ
बता दें कि पहले पूनम की हत्या को सुसाइड दिखाने की कोशिश की जा रही थी। मगर, पुलिस जब जांच के लिए पहुंची तो पूनम के गले पर सुसाइड वाले पैरामीटर जैसा कोई निशान नहीं था। बल्कि उसके गले पर गला दबाने का निशान बना हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पति को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने पति से पूछताछ की तो उसने माना कि पूनम की हत्या उसने की है। पुलिस ने इसे लेकर हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।