Centre News Express (desraj)
पंजाब और हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को धरती डोली। चंबा जिला में गुरुवार शाम 9 बजकर 34 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 आंकी गई। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। फिलहाल, किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि, कुछ लोग सहम कर घरों से बाहर आ गए थे। (चंबा)चंबा के अलावा मंडी, कांगड़ा जिला के कुछ क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।