Centre News Express (Desraj)
कोटकपूरा-मोगा रोड पर गांव पंजगराई खुर्द के करीब बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। सड़क हादसा इतना भयानक था की गाड़ी बुरी तरह छतीग्रस्त हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे की है जिसमें टाटा एस गाड़ी और ट्रोले की टक्कर हुई थी।
इस भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हुई है। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल है। जिनका उपचार सिविल अस्पताल कोटकपूरा व गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल फरीदकोट में चल रहा है। इस घटना की जानकारी के बाद परिजनों में शोक की लहर छा गई है।
बताया जा रहा है की ट्राली बहुत तेज रफ्तार से आ रही थी और टक्कर इतनी तेज हुई की संभालने का मौका नहीं मिला और गाड़ी के ऊपर खर्च उड़ गए।यह जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव मराड़ कलां निवासी लगभग 15 व्यक्ति बच्चों सहित बाघा पुराना के गांव नगाहां स्थित धार्मिक स्थल गए थे वहां से लौटते समय ही यह घटना हुई है।