Centre News Express (Desraj)
अकाली दल पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से नई गठित की गई कमेटी मे 23 जिलों के 145 लोगों को शामिल किया है। बाकी मैंबरों का ऐलान करना बाकी है। शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल की तरफ से अपने संगठन का विस्तार किया गया है। पार्टी की तरफ से राजनीतिक मामलों की कमेटी PAC का गठन किया गया है। बता दें कमेटी में केवल सीनियर नेताओं को शामिल किया गया है। पार्टी के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि पार्टी की कमेटी गठित की गई है। वहीं, शेष अन्य विंगों का जल्दी गठन किया जाएगा।
इससे पहले SAD की तरफ से मैनिफैस्टो कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी में 15 लोगों को जगह दी गई है।। पार्टी के सीनियर नेता बलविंदर सिंह भूदड़ को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। डॉ. दलजीत सिंह चीमा कमेटी में मेंबर सेक्रेटरी बनाए गए हैं। वहीं, कमेटी में 6 स्पेशल इनवाइटी मेंबर शामिल किए गए थे।
देखें किसको किया गया है शामिल