Centre News Express (desraj)
जालंधर के गदईपुर मे तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई। महिला की बेटी और बेटे की हालत नाजुक हो गई है। उन्हें पता ही नही चला कि उनकी मां उन्हें छोड़ कर किसी और के साथ चली गई। इस बारे में महिला के पति ईशाक ने अपने बच्चों को बताया तो उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया।
जानकारी के देते हुए ईशाक ने बताया कि उसकी पत्नी संगीता हर रोज फोन पर किसी से बात करती थी। पहले तो उसने चैक नहीं किया। जब पता चला कि इंस्टाग्राम पर किसी से बात करती है तो उसे रोका। लेकिन समझाने के बावजूद भी उसकी पत्नी संगीता नहीं मानी और घर से भाग गई।
ईशाक ने बताया कि इस संबंधी फोकल पाइंट चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। जिस व्यक्ति पर शक था। पुलिस ने उससे पूछताछ भी की है। लेकिन उस व्यक्ति ने कहा कि पहले उसे फोन करती थी और एक दो बार उसके पास आई है। लेकिन इस बार महिला उसके पास नहीं आई। ईशाक ने कहा कि उसने जब अपनी पत्नी का इंस्टाग्राम अपने फोन पर चलाया तो उससे पता चला कि उसने एक आईडी पर मैसेज भेजा हुआ है कि मैं आ रही हूं मुझे आगे से ले लेना।
ईशाक ने कहा कि जब उसने उस आईडी पर कॉल करके जानकारी लेनी चाही तो आगे से युवक ने कहा कि उसकी पत्नी पानीपत में है और उसके ही पास है। जब वह पानीपत गया तो वहां पर उस व्यक्ति ने अपनी आईडी ही बंद कर दी है और न ही दोबारा फोन पर बात हुई है। इस सारे मामले में की शिकायत पुलिस को दे दी गई है और जिन पर शक है। उनके नाम पर पुलिस को बता दिए गए हैं। मम
अगर मेरे बच्चों को कुछ होता है और मुझे कुछ होता है तो जिन लोगों के नाम जिसमे दिनेश और राधिका सैनी के नाम से जो युवक इंस्टाग्राम की आईडी चला रहा है है। वह जिम्मेदार होगें। ईशाक ने कहा कि बच्चे दिन ब दिन बीमार होते जा रहे हैं। उन्हें डर है कि उनके बच्चों को कुछ न हो जाए। अगर ऐसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी भी उन लोगों की होगी। जिनको उसकी पत्नी संगीता ने मैसेज भेजे हुए हैं।