Centre News Express (Desraj)
सीमा सड़क संगठन द्वारा पांच महीने से अधिक समय के बाद 427 किमी लंबी बर्फ से ढकी मनाली-लेह सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया है, बीआरओ के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि लेह की ओर से और लाहौल की ओर से बीआरओ की टीमें ऊंची पहाड़ी सड़क खोलने के बाद गोल्डन हैंडशेक के लिए सरचू में मिलीं।
पिछले साल कम बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग 25 मार्च को खुला था। वहीं रोहतांग ला, बारालाचा, तानलांग ला, लाचुलुंग ला और नाकी ला इस सड़क पर कुछ ऊंचे दर्रे हैं। बीआरओ के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ स्थानों पर 20 से 30 फीट ऊंची बर्फ थी।
यह देखना बाकी है कि सड़क वास्तव में भारी वाहनों के बाद हल्के वाहनों के लिए कितनी जल्दी खुलती है।
गौर हो कि पहले भी विभाग कई रास्तों को बहाल कर चुका है। ऐसे में इस रास्ते के बहाल होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी।