CENTRE NEWS EXPRESS (Desraj)
शिरोमणि अकाली दल ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने फाइनल 13 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दो है। खड्डूर साहब से अकाली दल के सीनियर नेता विक्रम सिंह मजीठिया को उतारने की तैयारी थी। लेकिन मजीठिया ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया जिसके बाद अकाली दल ने विरसा सिंह वल्टोहा को मैदान में उतारा है।
इन दिग्गज नेताओं को मिली है जिम्मेदारी
डॉ. दलजीत चीमा गुरदासपुर से, प्रेम सिंह चंदूमाजरा श्री आनंदपुर साहिब से, अनिल शर्मा अमृतसर से, बिक्रमजीत सिंह खालसा श्री फतेहगढ़ साहिब से, राजविंदर सिंह फरीदकोट से, इकबाल सिंह झूंदा संगरूर से, मोहिंदर सिंह के.पी. जालंधर से, हरसिमरत कौर बठिंडा से, नरदेव सिंह बॉबी मान फिरोजपुर से, सोहन सिंह ठंडल होशियारपुर से, रंजीत सिंह ढिल्लों लुधियाना से, एन के शर्मा पटियाला से, हरदीप सिंह बुटरेला चंडीगढ़ से लोक सभा चुनाव लडेंगे।