Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomePoliticalराजपूतों पर राहुल गांधी के बयान पर PM मोदी ने घेरा, कहा-...

राजपूतों पर राहुल गांधी के बयान पर PM मोदी ने घेरा, कहा- शहजादे में नवाबों के खिलाफ बोलने की ताकत नहीं

Centre News Express (Desraj)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) द्वारा राजपूत समाज (Rajput Samaj) पर दिए विवादित बयान को लेकर राजनीति गरमा गई है। राहुल गांधी पर सबसे पहला हमला PM मोदी ने ही किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने क्षत्रपति शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) जैसे महान व्यक्ति का अपमान किया है। शहजादे में नवाबों के खिलाफ बोलने की ताकत नहीं है।

पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमारी आजादी की लड़ाई को भी तुष्टिकरण के नजरिए से लिखवाया है। कांग्रेस के शहजादे ने क्षत्रपति शिवाजी महाराज जैसे महान व्यक्ति का अपनान किया है। राजाओं को अपमानित किया। भारत में जो अत्याचार सुल्तानों ने किए, निजामों ने किए, बादशाहों ने किए लेकिन आप राजाओं को अपमानित करते हो।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस को औरंगजेब के अत्याचार याद नहीं आते, ये उनके समर्थन करने वाली पार्टी के साथ गठबंधन करते हैं। इनको वो नवाब याद नहीं आए जिन्होंने भारत के विभाजन में भूमिका निभाई। कांग्रेस के शहजादे को नवाबों के खिलाफ एक शब्द बोलने की उनमें ताकत नहीं है। यही मानसिकता कांग्रेस के मैनिफेस्टो में भी दिखती है. जहां कांग्रेस आती है तो विकास रुक जाता है।

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस की सरकार तुष्टिकरण को ही प्राथमिकता देती है, उनके लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है। उनको सिर्फ अपनी वोटबैंक की चिंता है। जब बेंगलुरु के कैफे में बम धमाका हुआ, तभी कांग्रेस ने गंभीरता से नहीं लिया। यही नहीं, कांग्रेस ने वोट के लिए पीएफआई जो आतंकवाद को पनाह देने वाला देश विरोधी संगठन है, जिस पर मोदी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। कांग्रेस सिर्फ एक सीट वायनाड जीतने के लिए ऐसे पीएफआई आतंकी संगठन का बचाव करने में लगी है।

दरअसल शनिवार को राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में चुनावी रैली करने पहुंचे थे। इस दौरान राजपूत समाज पर विवादित बयान दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में राहुल गांधी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि- राजाओं महाराजाओं का राज था जो भी वह चाहते थे वह कर देते थे किसी की जमीन चाहिए होती थी, वह उठा कर ले जाते थे। कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं ने देश की जनता के साथ मिलकर आजादी प्राप्त की लोकतंत्र लाये और देश को संविधान दिलवाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments