Centre News Express (desraj)
लोकसभा चुनावों को लेकर एक तरफ जहां चुनाव आचार संहिता लगी हुई है और वहीं दूसरी तरफ शहर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ी हुई नजर आ रही है। सोमवार तड़कसार महानगर में 6 से अधिक दुकानों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार एस कॉलेज रोड पर बुक्स और मेडिकल स्टोर पर चोरों ने हजारों रुपए की नगदी और किताबें चोरी कर ली। इसी के साथ शास्त्री मार्केट चौक में टायर और बैटरी वाली दुकान से भी नगदी ही चुराई।
सहदेव मार्केट में दो दुकानों से चोरों ने शटर तोड़कर नगदी चुरा ली बाकी किसी भी कीमती सामान को हाथ तक नहीं लगाया। बता दे की एक साथ हुई सभी चोरियों की वारदात को अंजाम स्विफ्ट कार में सवार होकर आए चार चोरों ने दिया। शटर तोड़ने का तरीका भी एक ही था और दुकान से केवल नगदी ही चुराई गई।
चोरी की सभी वारदातें सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें कर साफ दिखाई दे रहे हैं और किस तरह से शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुस रहे हैं।