Centre News Express (Desraj)
मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से गर्मी तीखे तेवर दिखने लगी है। सोमवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश शहरों में भीषण गर्मी पड़ी। इस सीजन में पहली बार प्रदेश के पांच शहरों दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो, सतना और नौगांव में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया।
सबसे ज्यादा गर्म नौगांव रहा। यहां अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दमोह, टीकमगढ़-खजुराहो में 43 डिग्री और सतना में पारा 43.2 डिग्री दर्ज किया गया। इस कारण यहां पर गर्म हवाएं भी चली। हालांकि, सोमवार को छिंदवाड़ा में बूंदाबांदी हुई।



