Centre News Express (Desraj)
दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से कथित पॉलिटिकल फंडिंग पाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की मांग की। आरोप है कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को SFJ से लगभग 133 करोड़ रुपए साल 2014 से 2022 के बीच मिले। ये पैसे दिल्ली बम ब्लास्ट के दोषी देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई और प्रो-खालिस्तानी सेंटिमेंट्स बढ़ाने के लिए दिए गए।
क्या है सिख फॉर जस्टिस
साल 2007 में खालिस्तानी चरमपंथी गुरवंत सिंह पन्नू ने सिख फॉर जस्टिस संगठन बनाया, जिसका मकसद सिखों के लिए अलग देश की मांग है। ये लगातार कई अलगाववादी अभियान चलाता रहा, जो पंजाब को भारत से आजाद कराने की बात करता है, लेकिन ध्यान दें कि संगठन सिर्फ भारत के पंजाब को अलग करने की मांग करता है, पाकिस्तान पर उसने कभी बात नहीं की।



