Thursday, December 18, 2025
Google search engine
HomeBreakingखर्चा आब्जर्वर ने निगरान टीमों को नकदी की आवाजाई/ लेन-देन पर कड़ी...

खर्चा आब्जर्वर ने निगरान टीमों को नकदी की आवाजाई/ लेन-देन पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए

Centre News Express ( desraj)

भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जालंधर लोक सभा हलके के लिए नियुक्त ख़र्चा आब्जर्वर श्री माधव देशमुख (आई.आर.एस 2009 बैच) और ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने ख़र्च पर निगरानी के लिए तैनात अलग-अलग टीमों को निर्देश दिए कि नकदी की आवाजाई / लेन-देन पर कड़ी नजर रखी जाए, ताकि पैसो का दुरुपयोग न किया जा सके।

उन्होंने कहा कि नकदी के लेन-देन,शराब की ढुलाई और स्टोरेज आदि पर तीखी नजर रखी जाए, ताकि मतदाताओं को किसी लालच के साथ प्रभावित करने की संभावना को रोका जा सके।

ख़र्चा आब्जर्वर ने इस बात पर ज़ोर दिया कि अलग-अलग अंतर विभागीय टीमों में आपसी तालमेल बढिया हो ताकि वोटिंग दौरान आदर्श चुनाव संहिता को इन्न-बिन्न लागू किया जा सके।

बैंकों के प्रतिनिधियों को किसी भी शक्की लेन देन के बारे में तुरंत सूचना सांझा करने को कहा। इसके इलावा ख़र्चा निगरान टीमों को राजनीतिक पार्टियों की रैलियोँ, जलसों, रोड शो पर सख़्त निगरानी के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि ख़र्चा निगरान टीमें चुनाव आयोग की आँखें और कान है जिनके सहयोग से पैसो के दुरुपयोग को रोका जा सकता है।

मीटिंग दौरान अलग-अलग विभागों के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य तौर पर पुलिस, एक्साईज, जी.एस.टी, डायरैक्टर रैवन्यू इंटैलीजेंस और इनफोर्समैंट डायरैक्टोरेट के अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान नोडल अधिकारी अमरजीत बैंस भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments