Centre News Express (Desraj)
पीएम मोदी ने वाराणसी में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान अमित शाह, राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, रामदास अठावले, अमित शाह, जयंत चौधरी, ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, प्रफुल्ल पटेल, चंद्रबाबू नायडू, एकनाथ शिंदे, हरदीप पुरी और पवन कल्याण मौजूद रहे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। लेकिन अब नीतीश कुमार की तबीयत खराब बताई जा रही है। जिसके कारण उन्होंने अपने पूरे दिन के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी के 4 प्रस्तावक 1. पंडित गणेश्वर शास्त्री इन्होंने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था. ये ब्राह्मण समाज से हैं. 2. बैजनाथ पटेल ये OBC समाज से आते हैं और संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. 3. लालचंद कुशवाहा ये भी OBC बिरादरी से हैं. 4. संजय सोनकर ये दलित समाज से हैं.