CENTRE NEWS EXPRESS (DESRAJ)
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में (In Firing outside Salman Khan’s house) मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया (Another Accused Arrested) । आरोपी की पहचान हरपाल सिंह उर्फ हैरी के रूप में हुई है। हरपाल बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया जा रहा है।
आरोप है कि उसी ने फायरिंग से पहले अभिनेता के घर की रेकी की थी। हरपाल (34) हरियाणा के फतेहाबाद का रहने वाला है। आरोपी को उसके घर फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना से गिरफ्तार किया गया है। पिछले 6 दिनों से पुलिस उसके गांव में डेरा जमाए बैठी थी, तब जाकर उसकी गिरफ्तारी हुई। मंगलवार सुबह उसे मुंबई लाया गया। आज (मंगलवार) उसे (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बताया, “आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी ने पूछताछ के दौरान हरपाल का नाम लिया था। रफीक को भी इस महीने पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया। मामले से जुड़े अन्य पहलुओं को लेकर भी पूछताछ जारी है। सलमान के घर की रेकी के लिए उसे दो-तीन लाख रुपए दिए गए थे।“ अब तक मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें दो गुजरात के कच्छ, दो बिहार के बेतिया, एक राजस्थान और अब इस मामले में हरपाल सिंह की ताजा गिरफ्तारी हुई है। हरपाल पर अभिनेता के घर की रेकी का आरोप है।