Centre News Express (21 MAY) (Desraj)
पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़ मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने दिल्ली में जगबीर बराड़ को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई है। करीब एक साल पहले ही वे शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. ‘आप’ की ओर से दरकिनार किए जाने जगबीर बराड़ नाराज चल रहे थे।
बीजेपी में शामिल होने के बाद जगबीर सिंह बराड़ ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियां मुझे प्रभावित करती रही हैं। करतारपुर साहब कॉरीडोर खोलना हमारे लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि पंजाब में डबल इंजन की सरकार की बहुत जरूरत है ताकि पंजाब को नशामुक्त बनाकर रोजगार बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि मैं पेशे से एडवोकेट हूं। मैंने 4-5 साल तक हाईकोर्ट में प्रैक्टिस की है।
‘AAP की वजह से पंजाब में घुटन’
इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के कारण पंजाब में घुटन है। पीएम की गरीबों के प्रति सोच से जगबीर सिंह बराड़ प्रभावित हैं। गुरु पूरब शान शौकत से मनाना हो या पंजाब में कैंसर इंस्टीट्यूट बनाना हो, वो सभी एस्पेक्ट को देखते हुए आज जगबीर सिंह बीजेपी में शामिल हुए हैं।
जगबीर सिंह बराड़ जालंधर कैंट से बने थे विधायक
शिरोमणि अकाली दल की सरकार के दौरान जगबीर सिंह बराड़ जालंधर कैंट हलके से विधायक चुने गए थे। जालंधर में उपचुनाव के दौरान जगबीर सिंह बराड़ ने आम आदमी पार्टी को अच्छे खासे वोट दिलवाए थे। कैंट हलके में बराड़ की अच्छी पकड़ मानी जाती है। AAP में कोई बड़ा राजनीतिक ओहदा न मिलने के चलते उन्होंने पार्टी से किनारा कर लिया। अब जगबीर सिंह बराड़ के बीजेपी में आने से जालंधर लोकसभा सीट पर बीजेपी को मजबूती मिल सकती है। जालंधर लोकसभा सीट से सांसद सुशील कुमार रिंकू पहले ही AAP छोड़कर बीजेपी में जा चुके है। वे अब बीजेपी की टिकट पर जालंधर से लोकसभा चुनाव भी लड़ रहे हैं।