CENTRE NEWS EXPRESS (2 JUNE DESRAJ)
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 – जालंधर (एससी) के लिए मतदान प्रक्रिया शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसमें कुल 59.07% मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। डाक मतपत्रों के आंकड़े अभी शामिल नहीं किये गये हैं।
अधिक जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र 04 – जालंधर (एससी) के अंतर्गत मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहे: फिल्लौर – 57.80%, शाहकोट – 58.79%, नकोदर – 58.40 %, करतारपुर – 57.98%, जालंधर सेंट्रल – 56.40%, जालंधर पश्चिम – 64%, जालंधर उत्तर – 62.10%, जालंधर छावनी – 57.95%, और आदमपुर – 58.50%।
गौरतलब है कि 2023 में हुए उपचुनाव में जालंधर लोकसभा सीट पर 54 फीसदी मतदान हुआ था.
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे शुरू होगी, जिसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं.
उपायुक्त ने शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों और जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।