CENTRE NEWS EXPRESS (2 JUNE DESRAJ)
पंजाब के लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है। गर्मी के प्रकोप से कुछ राहत मिली है। दरअसल, पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश का मालवा इलाका बाढ़ से तप रहा है, वहीं माझा और दोआबा में बारिश से राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिन राहत वाले रहने वाले हैं।
4 जून तक राज्य में मिलाजुला असर देखने को मिलेगा, जबकि 5 जून को स्थिति सामान्य हो रही है। कल रात मानसा, संगरूर, बरनाला और बठिंडा में मौसम में थोड़ा बदलाव हुआ, लेकिन इन इलाकों में बाढ़ का अलर्ट है। इसके अलावा मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, बरनाला, लुधियाना में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी है जबकि फाजिल्का, फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर और नवांशहर में बारिश और तेज हवाओं के साथ येलो अलर्ट है जारी किया जा चुका।
मालवा के 10 जिलों में 3 जून को स्थितियां सामान्य होने के आसार है। जबकि दोआबा और माझा के अन्य 13 जिलों में 3-4 जून के लिए बारिश और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक जून के अंत तक पंजाब में मानसून सक्रिय होने की संभावना है। 25 से 30 जून के बीच पंजाब में मॉनसून प्रवेश करेगा, जिसके बाद पंजाब में सूखे से राहत मिलेगी लेकिन गर्मी का मौसम शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने घोषणा की है कि इस साल बारिश सामान्य रहने की उम्मीद है। इस बार बारिश की संभावना 105 फीसदी है।