Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBreakingदिल्ली में एक बार फिर बम की धमकी, अब म्यूजियम में भेजे...

दिल्ली में एक बार फिर बम की धमकी, अब म्यूजियम में भेजे गए मेल

Centre News Express (12 JUNE DESRAJ)

दिल्ली में एक बार फिर बम की धमकी दी गई. इस बार एक साथ 10-15 म्यूजियम में बम होने के मेल भेजे गए। पुलिस के अधिकारियों की मानें तो ये मेल एक साथ कई म्यूजियम में मंगलवार को आए। इसमें रेल म्यूजियम भी शामिल है। दिल्ली पुलिस को जैसे ही इन मेल के बारे में जानकारी मिली, जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस ने जांच के बाद इसे हॉक्स डिक्लेयर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है, आखिरकार ये मेल किसने किए थे। इसके अलावा चंडीगढ़ में सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को भी बम से उड़ाने की धमकी का मेल आया है। सुबह में मेल आया, पुलिस ने हॉस्पिटल खाली करवा दिया है।

इसी तरह के मेल पिछले दिनों भी दिल्ली के स्कूलों, कॉलेज ,अस्पतालों और एयरपोर्ट में भी आए थे, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये मेल किसने किए थे।

13 साल का लड़का बम की झूठी जानकारी देने के लिए पकड़ा गया

दिल्ली एयरपोर्ट पर ई-मेल भेजकर टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा की उड़ान में बम होने की कथित तौर पर झूठी जानकारी देने के कारण 13 साल के लड़के को पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि यह धमकी वाला ई-मेल ‘मौज लेने के लिए’ भेजा था, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे उसे पकड़ पाते हैं या नहीं. पकड़े जाने के बाद किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे की पुलिस उपायुक्त (DCP) उषा रंगनानी ने बताया, “4 जून को रात 11.25 बजे हवाई अड्डे के पुलिस थाने पर दिल्ली से टोरंटो जाने वाली उड़ान संख्या AC043 में बम की धमकी वाले ई-मेल के बारे में एक PCR कॉल आई.” उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर दिल्ली हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया और परिसर में पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दिया गया. DCP ने बताया, “यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मानक के अनुसार दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का ठीक से पालन किया गया। विमान की गहन तलाशी के बाद पता चला कि धमकी वाला ई-मेल फर्जी था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments