Centre News Express (23 JUNE DESRAJ)
18 जून को चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने गहन जांच के बाद एक 27 वर्षीय आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
वहीं मामले में जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के तंजावुर जिले के रहने वाले 27 वर्षीय एक व्यक्ति को हाल ही में मुंबई जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान में बम की झूठी धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
वहीं जानकारी ये भी सामने आई है कि थिरुवैयारु के वी प्रसन्ना को केंद्रीय अपराध शाखा के साइबर अपराध पुलिस स्टेशन के अधिकारियों की एक टीम ने गिरफ्तार किया। उसने 18 जून को एयरलाइन के ग्राहक सेवा केंद्र पर चैट के जरिए झूठी धमकी दी थी, जिसमें दावा किया गया था कि चेन्नई-मुंबई उड़ान में बम रखा गया है।
जिसके बाद साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं अब इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते है। ऐसे में देखना होगा की इस मामले में और जांच के बाद और क्या कुछ निकल कर सामने आता है।