Centre News Express (24 JUNE DESRAJ)
जालंधर पश्चिमी विधान सभा हलके के उपचुनाव के लिए आज नामांकनों की पड़ताल के बाद 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए। ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाख़िल किए थे जिनमें से पड़ताल दौरान 7 के नामांकन पत्र रद्द किए गए है।
उन्होंने बताया कि राज कुमार, इन्द्रजीत सिंह, विशाल, अजय कुमार भक्त, नीटू, अजय, वरुण कलेर, अमित कुमार, आरती और दीपक भक्त ( सभी आज़ाद) के इलावा भारतीय जनता पार्टी के शीतल अंगुराल, शिरोमणी अकाली दल ( अमृतसर) के सरबजीत सिंह, बसपा के बिन्दर कुमार, आम आदमी पार्टी के महिन्दरपाल, इंडियन नैशनल कांग्रेस के सुरिन्दर कौर, शिरोमणि अकाली दल के सुरजीत कौर के नामांकन पत्र सही पाए गए है।
उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द किए गए है उनमें अंजू अंगुराल कवरिंग उम्मीदवार भाजपा, करन सुमन कवरिंग उम्मीदवार कांग्रेस, अतुल भक्त कवरिंग उम्मीदवार आम आदमी पार्टी, परमजीत मल्ल कवरिंग उम्मीदवार बसपा के कागज़ रद्द किए गए है क्योंकि इन पार्टियों के मुख्य उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही है।
इसके इलावा इकबाल चंद जिनके नामांकन में परपोज़र होशियारपुर ज़िले के साथ सबंधित थे, बलविन्दर कुमार ज़रुरी 10 परपोज़र न होने के कारण और महिन्दरपाल की तरफ से नोमीनेशन फार्म 2- बी उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षर न किया होने और ज़रुरी 10 परपोज़र न होने के कारण रद्द किए गए है।