Centre News Express (24 June Desraj)
बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान सोमवार को कर दिया। इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला टी–20 मैच 6 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा। रियान पराग, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार और तुषार देशपांडे को पहली बारी टीम में मौका मिला है। इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया है।
जिम्बाब्वे दौरे (India tour of Zimbabwe) के लिए चुनी गई भारतीय स्क्वॉड में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई और कप्तान शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल इस स्क्वॉड में अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल है। जुरेल ने साल की शुरुआत में टेस्ट में डेब्यू किया था।
भारत बनाम जिम्बाब्वे टी 20 शेड्यूल
भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा 6 जुलाई से शुरू होगा। इस दिन दोनों टीमें हरारे में पहले टी 20 में आमने सामने होंगी। दूसरा टी20 सात जुलाई को हरारे में ही खेला जाएगा। तीसरा मैच 10 को, चौथा 13 को जबकि पांचवां और आखिरी टी 20 मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. सभी मैच हरारे में ही खेले जाएंगे।