Centre News Express (12 July Desraj)
जालंधर में बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें कैंट के मोहल्ला नंबर 30 नंबर में मंगलवार देर रात कैंटोनमेंट बोर्ड के पूर्व पार्षद जोली अटवाल की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना में सामने आने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई हैं और घरवालों से पूछताछ कर रही है।
आत्महत्या की बात सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। 28 वर्षीय सुनैना की जोली के साथ आठ माह पहले ही शादी हुई थी। सुनैना की मौत के बारे में सूचना मिलने पर उसके मायके वालों ने उसके ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहां की सुनैना के साथ उसके ससुरलवालों का व्यवहार अच्छा नहीं था।
मृतका की मां का आरोप है कि उनके दामाद ने ही बेटी को मारा है और फिर आत्महत्या की झूठी कहानी बना दी। उन्होंने कैंट थाने की पुलिस ने मामले में कार्रवाई की मांग की। सुनैना की मां वंदना ने थाने में रोते हुए कहा कि उनकी बेटी की शादी आठ माह पहले हुई थी। शादी के बाद से ही जोली उसे परेशान करता था। उनमें कई बार विवाद हो चुका था। उन्होंने दोनों को बिठाकर समझाया भी था, लेकिन आज हालत यह है की उनकी बेटी दुनिया को छोड़ कर चली गई है।