Centre News Express (20 JULY DESRAJ)
बॉलीवुड के दो सबसे सफल और प्यारे कपल में से एक सैफ अली खान और करीना कपूर खान हैं औऱ दोनों की लव स्टोरी फैं को अक्सर रोमांचित कर जाती है। करीना और सैफ टशन के सेट पर मिले थे और कुछ सालों तक डेट करने के बाद कपल ने शादी की थी। इस कपल के बीच में उम्र का अच्छा खास अंतर है।
लेकिन इसके बाद भी दोनों अपने रिश्ते को बेहद कमाल के तरीके से चला रहा है। करीना औऱ सैफ की शादी को 12 साल होने वाले हैं और इनके दो बच्चे हैं। वहीं करीना ने सैफ की पहली पत्नी से हुए दो बच्चे सारा और इब्राहिम के संग भी बेहद कमाल का रिश्ता रखती है। ऐसे में करीना ने हाल ही में अपनी शादीशुदा जिंदगी पर खुलकर बातें की हैं और कई सारे राज खोले हैं।
एक दूसरे को ग्राउंड रखते हैं सैफ औ करीना
करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान के साथ शादी पर अपनी बातें रखी हैं और बताया है कि आखिर किन वजहों की वजह से उनकी बीच लड़ाई होती है। बता दें आने वाले अक्टूबर में दोनों की शादी को 12 साल हो जाएंगे और इसी दौरान करीना ने द वीक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया है कि शादी ने उन्हें अच्छे के लिए बदल दिया हैं और वो बहुत जिम्मेदार बन गई हैं और साथ ही सैफ उन्हें ग्रांउंड करते हैं और मैं भी वहीं करती हैं।
एक ही घर में रहकर मिलना मुश्किल हो जाता है- करीना
इसके बाद करीना से पूछा गया कि आ प दोनों लोग की एक्टर्स हैं तो इस वजह से लाइफ को मैनेज करना कठिन होता है और करीना ने इसपर कहा कि ये बिल्कुल ये बहुत कठिन है। करीना ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि हम साथ में शूटिंग कर रहे होंते हैं और इस दौरान टाइम बैलेंस करना बेहद मुश्किल हो जाता है. हम एक ही कमरे में होकर एक दूसरे से मिल नहीं पाते हैं। ऐसे में हम दिन और टाइम तय करने के लिए कैलेंडर लेकर बैठते हैं औऱ यह होता है जब एक ही घऱ में दो एक्टर्स होते हैं।