Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBreakingBudget Session 2024: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू, इन मुद्दों...

Budget Session 2024: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू, इन मुद्दों पर NDA और विपक्ष आमने-सामने

Centre News Express (22 July Desraj)

आज, 22 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के हंगामेदार बजट सत्र के लिए मंच तैयार है। इस सत्र के दौरान विपक्ष भी ‘नीट’ पेपर लीक, नेम प्लेट विवाद और रेल सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। सीतारमण सोमवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगी। वहीं, मंगलवार यानी 23 जुलाई को लगातार सातवीं बार आम बजट पेशकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इतिहास रचेंगी। मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त को खत्म होगा. यहां आपको सत्र से जुड़े हर अपडेट मिलेंगे।

  • जयराम रमेश ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया कि बजट में किसान कल्याण के लिए तीन महत्वपूर्ण घोषणाओं की जरूरत है.1. एमएसपी को कानूनी दर्जा2. एमएसपी स्वामीनाथन फॉर्मूले के आधार पर तय किया जाता है3. ⁠किसानों के लिए ऋण माफी.
  • संसद सत्र पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कल हमारी सर्वदलीय बैठक हुई थी। जिसमें विपक्ष के सभी मुद्दों का जिक्र किया गया था, जिसे हमने नोट कर लिया है। अब लोकसभा में सत्र का दिन और समय तय किया गया है। चर्चा का फैसला सभापति करेंगे और राज्यसभा में सभापति चर्चा के लिए तैयार हैं। जैसा कि राजनाथ सिंह ने कल कहा था कि सदन चलाना हर किसी की जिम्मेदारी है, यह एक अच्छी चर्चा होगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments